#बुन्देलखण्ड : दशकों से बन्द पड़ी बॉक्साइट फैक्ट्री का पूरा सच

◆यूपी चुनाव 2017◆

ग्राउंड जीरो - बुन्देलखण्ड का पाठा इलाका जहाँ देश की आजादी के 70 वर्ष वाद भी मूलभूत सुविधाएँ नही पहुँची हैं । यहां किसी प्रकार का कोई उद्योग धंधा न होने के कारण लोगो को पलायन करके अपने जीविकोपार्जन हेतु सुदूर प्रदेशों में जाना पड़ता है । एक बरगढ़ ग्लास फैक्ट्री थी जो चालू ही नही हो पाई और दूसरी मानिकपुर की बॉक्साइट फैक्ट्री जो चलने के बाद बन्द हो गई । इसके बाद क्षेत्र का इतना दुर्भाग्य कि अभी तक यहां कोई फैक्ट्री (उद्योग धंधे) स्थापित नही हुये । पाठा क्षेत्र से एक कैबिनेट मंत्री भी हुए , एक सांसद जो की सूबे के बड़े उद्योगपतियों में से एक जिनका जन्म भी इसी पाठा क्षेत्र में हुआ लेकिन दोनों ने यहां की जनता को रोजगार के नाम पर निराश किया । चुनाव का समय है और यहां का सवसे बड़ा मुद्दा 'रोजगार' का है ।
 दशकों से बन्द पड़ी मानिकपुर की बॉक्साइट फैक्ट्री का पूरा सच देखिये ग्राउंड जीरो से अनुज हनुमत की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट - https://youtu.be/hXuPZvAauq0
https://youtu.be/hXuPZvAauq0

Comments

Popular posts from this blog

#VisitMountAbu / चंद्रावती - "हजारों वर्ष पुराना ऐसा शहर जो आज भी जिंदा है...."

#Visit Mount Abu - विंध्य से अरावली की पहाड़ियों तक का सफर ...कुछ खास है

आखिरकार दस्यु सम्राट ददुआ को मरणोपरांत मिल ही गया भगवान का दर्जा, मूर्ति हुई स्थापित