सांस्कृतिक कुम्भ उदीषा-2017 के दूसरे दिन दिखा संस्कृतियों का संगम





इलाहाबाद / संगम नगरी इलाहाबाद स्थित अमरनाथ झा छात्रावास में चल रहे त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कुम्भ 'उदीषा-2017' के दूसरे दिन कल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार आगाज हुआ । दूसरे दिन अमरनाथ झा छात्रावास के पुराअंतःवासी व अतिथि श्री अनिल कश्यप (सेवानिवृत्त आईएस) , अविनाश चंद्र पांडेय (पूर्व कुलपति ,बुन्देलखण्ड  विश्वविद्यालय) के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उदघाटन किया गया । इस मौके पर छात्रावास के अधीक्षक सुमीत द्विवेदी ,सरंक्षक जे एन पाण्डेय , सामाजिक सचिव शिवम पाण्डेय , सामान्य सचिव शिवम सिंह भी उपस्थित रहे ।
कल दिन की शुरुआत 'A.J. Gold Debate' से हुई जिसमें आधा दर्जन टीमों ने सहभाग किया । इस प्रतियोगिता के टीम इवेंट में प्रथम स्थान देवेश निरंजन और एस आदिफ रिजवी (अमरनाथ झा छात्रावास) , द्वितीय स्थान तूबा मसूद और कौशिकी शुक्ला (अंग्रेजी विभाग इविवि ) , तृतीय स्थान आस्था बजाज और साक्षी ग्रोवर ( प्रियदर्शनी छात्रावास) को प्राप्त हुआ । इसी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत परिणामों में प्रथम स्थान देवेश निरंजन , द्वितीय स्थान आसिफ रिजवी और तृतीय स्थान संयुक्त रूप से आस्था बगई एवं तूबा मसूद को प्राप्त हुआ ।

★कल के विभिन्न कार्यकेक्रमों के परिणाम इस प्रकार रहे - 

◆कोलाज प्रतियोगिता (टीम इवेंट)
●प्रथम -असद तारिक और रक्षित वर्मा(ECC)
●द्वितीय- कुलशूम महमूद और कृति बसु(एसएस खन्ना)
●तृतीय (संयुक्त रूप से ) -आर्या सिंह और अनन्या शर्मा (केएसीएच) एवं ज्योतिका वर्मा और अनुपमा सिंह (प्रियदर्शनी हॉस्टल)


◆क्षणिका :
●प्रथम स्थान - पदम् भूषण प्रताप सिंह (ए एन झा)
●द्वितीय स्थान - अमिता सिंह (प्रियदर्शिनी छात्रावास)
●तृतीय स्थान -  प्रदीप सिंघ (ए एन झा)

◆टर्न कोट :
●प्रथम स्थान - शुभम प्रताप (अर्थशास्त्र विभाग इविवि)
●द्वितीय स्थान -उत्तम त्रिपाठी (ए एन झा हॉस्टल)
●तृतीय स्थान - देवव्रत राय (टीएसएस)

◆काव्यांजलि
●प्रथम - शशि भूषण पांडेय (बीएचयू)
●द्वितीय - संदीप तिवारी (ए एन झा)
●तृतीय- पदम् भूषण प्रताप सिंह (म्योर क्लब)

◆पंकज यादव मेमोरियल क्विज :
●प्रथम - ईश प्रकाश और रामप्रवेश त्रिवेदी (बीएचयू)
●द्वितीय - अनुराग सिंह और पदम् भूषण (ए एन झा)
●तृतीय- अभिषेक गुप्ता और चंदन (बीएचयू)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में प्रतियोगिता से इतर गरीब एवं स्लम क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का पावन कार्य कर रहा समूह  'शुरुआत -एक ज्योति शिक्षा की'  द्वारा वंदेमातरम गीत पर समूह नृत्य पेश किया गया जिसने उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोह लिया और सबको अपने नृत्यकौशल से भावुक कर दिया । ये समूह अभिषेक शुक्ल और नीरज पांडेय द्वारा चलाया जा रहा है । इस नृत्य में अमन , अमन मिश्रा , अनूप ,राज,राहुल,आकाश,शिवम आदि बच्चों ने सहभाग किया ।

कल कार्यक्रम के दौरान केशव दत्त ,एमएम जोशी , जे एन पुरवार (डीन-कामर्स फैकल्टी इविवि), सुभाष भारतीय, छात्रावास के वरिष्ठ अंतःवासी अनुपम सिंह , महेंद्र प्रताप , अमित कुमार , बृजेश मिश्रा (एसडीएम फूलपुर) ,अभिषेक पांडेय ,पवन खरवार ,दीपांकर , विवेक अहिरवार ,सुधीर ,रोहित कुमार , कंट्रोल विभाग से उत्तम त्रिपाठी , रुद्राक्ष , राहुल ,गौरव सिंह , आशुतोष तिवारी ,महेंद्र यादव ,अनुज हनुमत सहित कई लोग उपस्थित रहे ।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में महिला छात्रावास से शताब्दी , हाल ऑफ रेजिडेंस, प्रियदर्शनी छात्रावास, कल्पना चावला छात्रावास के साथ साथ इविंग क्रिश्चियन कॉलेज इलाहाबाद , बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस, सीएफडीटी (फैशन डिजाइनिंग) , एसएस खन्ना , तमाशा ग्रुप सहित दर्जनो टीमों ने भाग लिया ।  आज के विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन श्यामल नारायण और निखिल उपाध्याय ने किया ।





आज दिनांक 06 फरवरी के कार्यक्रम - 
लाइट इंडियन क्लासिकल वोकल , कार्टूनिंग ,अंत्याक्षरी ,इंग्लिश क्रिएटिव राइटिंग ,शोभित सिंह स्मारक छींटाकशी प्रतियोगिता ,दुष्यंत कुमार स्मारक वाद विवाद प्रतियोगिता ,पाती वाचन ,शार्ट प्ले , फोक डांस , पुरुष्कार वितरण ।

रिपोर्ट -
अनुज हनुमत


Comments

Popular posts from this blog

#VisitMountAbu / चंद्रावती - "हजारों वर्ष पुराना ऐसा शहर जो आज भी जिंदा है...."

#Visit Mount Abu - विंध्य से अरावली की पहाड़ियों तक का सफर ...कुछ खास है

आखिरकार दस्यु सम्राट ददुआ को मरणोपरांत मिल ही गया भगवान का दर्जा, मूर्ति हुई स्थापित