दोनों जहाँ तेरी मोहब्बत में हार के....



     इलाहाबाद / कल दिनांक 04 फरवरी 2017 दिन शनिवार को इलाहाबाद के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित अमरनाथ झा छात्रावास के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'उदीषा-2017' की शुरुआत सायंकाल 'Social Gathering' से हुई । 

 मुख्य अतिथि छात्रावास के पूर्व अंतःवासी व इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक अरुण कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि मुझे यह देखकर आज बहुत खुशी हो रही है कि यह हॉस्टल आज भी अपनी परम्परा को बचाये हुए है । अमरनाथ झा छात्रावास की सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता मुझे पुराने दिनों की याद दिला रही है । मुझे आज बहुत गर्व की अनुभूति हो रही है । 



सम्बोधन की अगली कड़ी में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के एस मिश्र ने कहा कि आज के दौर में सांस्कृतिक धरोहरों का जहाँ एक ओर लगातार अवमूल्यन हो रहा है वहां अमरनाथ झा छात्रावास आज भी अपनी संस्कृति को सहेजे हुए है । यहाँ आना यादगार पलों में से एक है ।

इसके बाद अंग्रेजी नाटक 'I will walk all over you're' का मंचन किया गया । इस नाटक का निर्देशन देवेश निरंजन ने किया । इस नाटक में पात्र के रूप में सिखा (आदित्य नारायण सिंह), प्रीती (सत्यम अग्रहरि) ,अलोक (सूरज सोनी) ,मनोज (अंकित गुप्ता), शांति (देवेश निरंजन) ,बेला (विवेक कुमार सिंह),रूपा (अनुराग सिंह), सोनाली(अनुज यादव), सुरेश(सौरभ यादव) ,संगीत (मयंक त्रिपाठी) ने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया ।

अंग्रेजी नाटक के मंचन के बाद मुंशी प्रेमचंद्र कृत कहानी 'मंत्र' का नाटकीय मंचन किया गया । जिसका निर्देशन नीरज उपाध्याय और निर्माता पदम् भूषण प्रताप सिंह ने किया । नाटक में पात्रों के रूप में सूत्रधार पदम् भूषण प्रताप सिंह ,अमित कुमार,सौरभ पाठक,अंशुमान रावत, डॉ चड्ढा (अभिषेक उपाध्याय), नौकर-जुगनू (सत्यम त्रिपाठी) ,अनिल यादव अश्वनी कुमार , बूढा(सूरज सोनी) ,ग्रामीण (रोहन भारती) ,मृणालिनी (अटल द्विवेदी) ,चौकीदार (आशीष उपाधयाय) ने अपनेअभिनय से सबकी आँखें नम कर दी ।




इस मौके पर छात्रावास के अधीक्षक सुनीत द्विवेदी ,सरंक्षक जे.एन. त्रिपाठी ,सामाजिक सचिव शिवम पांडेय , शिवम सिंह ,अभिषेक सिंह , उत्तम त्रिपाठी , रुद्राक्ष उपाध्याय ,प्रदीप सिंह ,निखिल उपाध्याय , अमन पांडेय , अभिषेक ठाकुर ,अमित सिंह , पद्म भूषण प्रताप सिंह , राघवन त्रिपाठी ,अनूप द्विवेदी ,  अविनाश चंद्र शर्मा ,अनुपम सिंह एवं महिला छात्रावास के प्रतिनिधि गण भी आज के कार्यक्रम में मौजूद रहे । कल के कार्यक्रम का संचालन श्याम नारायण ने किया ।

आज दिनांक 05 फरवरी 2017 से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत होगी जिसमें देशभर से दर्जनों टीमें भाग लेंगी । आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों उदघाटन इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक अरुण कुमार शर्मा करेंगे । आज ए. जे. गोल्ड डीबेट ,पाती लेखन ,क्षणिका , टर्न कोट , कोलाज ,क्विज , काव्यांजलि , सोलोडान्स एवं कब्बाली के कार्यक्रम होंगे ।

  ◆रिपोर्ट◆
अनुज हनुमत
(मीडिया प्रभारी-उदीषा2017)
मो. 09792652787
ईमेल- anujmuirian55@gmail.com

Comments

Popular posts from this blog

#VisitMountAbu / चंद्रावती - "हजारों वर्ष पुराना ऐसा शहर जो आज भी जिंदा है...."

आखिरकार दस्यु सम्राट ददुआ को मरणोपरांत मिल ही गया भगवान का दर्जा, मूर्ति हुई स्थापित

#Visit Mount Abu - विंध्य से अरावली की पहाड़ियों तक का सफर ...कुछ खास है