Posts

Showing posts from February, 2017

चित्रकूट में पर्यटन के खुल सकते हैं बड़े द्वार , भारतीय पुरातत्व की टीम ने किये लगातार दो दौरे

Image
मानिकपुर /चित्रकूट      मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट की पावन धरती भारत के मानचित्र पर धार्मिक केंद्र के रूप में तो प्रसिद्द ही थी लेकिन अब बड़े पुरातात्विक स्थलों के रूप में भी स्थान बनाने जा रही है । इसका सबूत है चित्रकूट की धरती पर भारतीय पुरातत्व विभाग के लगातार दो दौरे , जो आने वाले समय में निःसन्देह चित्रकूट के लिए ऐतिहासिक होंगे । भारतीय पुरातत्व विभाग को चित्रकूट के दौरे के लिए मजबूर करने वाले यहीं के एक संघर्षशील युवा पत्रकार अनुज हनुमत ही हैं । जहाँ की दूसरे राज्य की सरकारें अपने अपने यहाँ पर्यटकों को बुलाने के लिए अख़बारों- टीवी पर आक्रामक रूप से प्रयास कर रही हैं । वहीं उत्तर प्रदेश इस मामले में पीछे है । आपने भी बमुश्किल ही उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग का प्रचार टीवी या अखबार पर देखा होगा । इस बीच भारतीय पुरातत्व विभाग -नई दिल्ली के लगातार दो दौरों ने पर्यटन की संभावनाओं पर बुन्देलखण्ड को एक कदम और आगे लाकर खड़ा कर दिया है ।    भारतीय पुरात्तव विभाग की पहली टीम ने उपनिदेशक डॉ. आर सिन्हा के नेतृत्व में चित्रकूट जिले के मानिकपुर तहसील के सरहट स्थित पुरापाष

बुन्देलखण्ड का एक ऐसा थाना जहाँ किसान-मजदूरों को दी जाती थी फांसी

Image
मानिकपुर /चित्रकूट      पहले मैं सोंचा करता था की भगत सिंह जैसे लोग हमारे चित्रकूट में क्यों नही पैदा हुए? लेकिन मैं गलत था की क्योकि ऐसे लोग पैदा भी हुए हैं और भगत सिंह जैसी कुर्बानी भी दी है पर हमने उन्हें पहचाना नही । उन्हें फाँसी पर चढ़ते समय इतना दुःख नही हुआ होगा जितना की आज उनको भुला देने पर होगा । अगर मानिकपुर के पुराने थाने में शहीदों के लिए दिये जलाये गए होते तो आज पठानकोट में शहीद हुए जवानो की चिताएँ न जलानी पड़ती ।   वाकई जिन सपूतों ने देश की स्वतन्त्रता के खातिर हँसते हँसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया आज हम उन शहीदों के ऐतिहासिक स्थलों को भी सहेज पाने में असमर्थ हैं । आये दिन समाचार के माध्यम से ये खबरे सामने आती हैं की भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद,सुखदेव जैसे देश के सपूतों के जन्मस्थल से लेकर ऐसे स्थान जहाँ से उन्होंने देश की आजादी के लिए हुंकार भरी , आज वो सभी स्थान भी सरकार के साथ साथ सामाजिक उपेक्षा के भी शिकार हैं । ये हाल तो लगभग सभी सपूतों के हैं पर कई स्थान ऐसे भी हैं जहाँ अंग्रेजों ने ऐसे कई हजार आम लोगो को फांसी पर लटका दिया क्योकि उन्हें भी गुलामी मंजूर नही थी

वो 27 फरवरी का मनहूस दिन

Image
  गोधरा कांड 27 फरवरी 2002 में हुआ था । जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी को बंद कर उसके तमाम यात्रियों को जिंदा जला दिया गया था । इस घटना में 59 लोगों की मौत हुई थी । गोधरा कांड के बाद गुजरात में सांप्रदायिक दंगे हुए थे, जिसके लिए आज भी गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की जाती है । उनपर यह आरोप है कि उन्होंने दंगे के वक्त राजधर्म का पालन नहीं किया । साबरमती एक्सप्रेस की वारदात के बाद गुजरात में हुए दंगों में अल्पसंख्यक और बहुसंख्यक समुदाय के करीब एक हजार लोग मारे गए ।लेकिन दंगों को लेकर आज भी राजनीति खत्म नहीं हुई है. मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगते रहे हैं कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए वह दंगों पर काबू नहीं कर पाए या फिर उन्होंने काबू पाने की कोशिश नहीं की. गोधरा कांड के बाद ही पूरे गुजरात में धार्मिक दंगे भड़क गए थे. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को मारा गया, महिलाओं के साथ बलात्कार हुआ और बहुत से बच्चों के सिर से पिता का साया छिन गया । कई इलाकों में बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को भी शिकार बनाया गया. पीड़ितों के मकानों और दुकानों को भी

खौफ का ख़ात्मा - पाठा में हुआ ऐतिहासिक मतदान

Image
ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट -                                                                         जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी के नेतृत्व में कई महीनों से लगातार मतदाता जागरूकता को लेकर चलाये जा रहे अभियान का असर कल हुए मतदान में बड़े पैमाने पर देखने को मिला । चित्रकूट जिले के पाठा क्षेत्र में कल मतदान को लेकर ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला । ध्यान देने वाली बात यह है कि केकरामार गाँव के मतदाता जिन्होंने कल सुबह मतदान करने से इंकार किया था लेकिन वहां प्रशासन द्वारा ग्रामीणों को समझाने के बाद मतदान में तेजी आई और यहाँ भी 50% से अधिक मतदान हुआ । अगर मतदाताओं के रूख की बात करें तो उनका कहना था कि हमने इस बार विकास के लिए वोट किया है और हम चाहते हैं कि हमारी मूलभूत समस्याएं (बिजली ,पानी ,सड़क ,मकान ) दूर हो ।  सभी बूथों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी । बुन्देलखण्ड डॉट कॉम की टीम लगातार मतदान की कवरेज के लिए पाठा के बीहड़ इलाके में मौजूद थी ।     कल चौथे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। इस चुनाव मे 26 प्र

पांच वर्ष का मौका दीजिये ,हर पैमाने पर स्थितियाँ बदली जाएंगी - पीएम मोदी

Image
इलाहाबाद / उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न हो चुका है और चौथे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियों के बडे नेता धुंआधार रैलियां करने में जुटे हैं । आज इलाहाबाद के फूलपुर में  एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द मोदी ने प्रदेश के तीनों प्रमुख विरोधी दलों, सपा,बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा । पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ ये दल अपनी इज्जत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीजेपी प्रदेश के विकास के लिए चुनाव में है ।  रैली को संबोधित करते हुये पीएम मोदी ने कहा कि पूरे यूपी में परिवर्तन की आंधी चल रही है और यूपी के लोग समाजवादी पार्टी के कुशासन से तंग आ चुके हैं । पीएम ने सपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यूपी अपराध, अत्याचार, भाई-भतीजावाद और शोषण में एक नंबर पर है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, रोजगार के नाम पर यूपी सबसे आखिरी कतार में खड़ा है. सपा-कांग्रेस गठबंधन पर प्रधानमंत्री ने कहा कि एक 'यूपी बेहाल करने वाले' और एक 'यूपी बेहाल वाले' का गठबंधन हुआ है. यूपी में भाजपा के लिए पांच वर्ष का मौका मांगते हुए पीएम ने कहा हर पैमाने पर स्थित

#बुन्देलखण्ड : चुनाव आते ही क्यों गायब हो जाता है अवैध खनन और किसानों-मजदूरों के पलायन का मुद्दा !

Image
यूपी में सात चरणों में चुनाव हैं जिसमे अभी तक दो चरण के चुनाव सकुशक सपन्न हो चुके हैं । बुन्देलखण्ड में मतदान आने वाली 23 तारीख़ को है और यहाँ के तमाम सियासी सूरमा पूरी मेहनत के साथ अपनी अपनी जीत के लिये दिन रात एक किये हुए हैं । लेकिन इनकी मेहनत जनता के लिये कम और अपने सत्ता प्रेम के लिए ज्यादा दिखाई दे रही है तभी तो यहाँ के वास्तविक मुद्दे इस चुनाव में गायब दिख रहे हैं । कोई भी पार्टी कोई भी प्रत्याशी उन ज्वलन्त मुद्दों को उठा ही नही रहा जिसके कारण दशकों से बुन्देलखण्ड अपनी बदहाली पर रोने के लिए मजबूर है । यहाँ की सबसे बड़ी समस्याएं अवैध खनन एवं लोगों का लगातार हो रहा पलायन है जिसके कारण बड़े पैमाने पर यहां की खनिज संपदा बर्बाद की जा रही है जिससे प्रकृति को भी लगातार नुकसान हो रहा है । अवैध खनन के कारण हजारों करोड़ों के राजस्व की सरकार को चपत लग रही है ।  ‘ चित्रकूट में रम रहे , रहिमन अवध नरेश, जा पर विपदा परत है, सो आवत इही देश ’  ।  रहीम की ये पंक्तियां आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं जितनी सैकड़ो वर्ष पहले थी । चित्रकूट पर्यटन के लिहाज से बुन्देलखण्ड का एक अहम जिला है । यहाँ पर्यटन क

#बुन्देलखण्ड : दशकों से बन्द पड़ी बॉक्साइट फैक्ट्री का पूरा सच

Image
◆यूपी चुनाव 2017◆ ग्राउंड जीरो - बुन्देलखण्ड का पाठा इलाका जहाँ देश की आजादी के 70 वर्ष वाद भी मूलभूत सुविधाएँ नही पहुँची हैं । यहां किसी प्रकार का कोई उद्योग धंधा न होने के कारण लोगो को पलायन करके अपने जीविकोपार्जन हेतु सुदूर प्रदेशों में जाना पड़ता है । एक बरगढ़ ग्लास फैक्ट्री थी जो चालू ही नही हो पाई और दूसरी मानिकपुर की बॉक्साइट फैक्ट्री जो चलने के बाद बन्द हो गई । इसके बाद क्षेत्र का इतना दुर्भाग्य कि अभी तक यहां कोई फैक्ट्री (उद्योग धंधे) स्थापित नही हुये । पाठा क्षेत्र से एक कैबिनेट मंत्री भी हुए , एक सांसद जो की सूबे के बड़े उद्योगपतियों में से एक जिनका जन्म भी इसी पाठा क्षेत्र में हुआ लेकिन दोनों ने यहां की जनता को रोजगार के नाम पर निराश किया । चुनाव का समय है और यहां का सवसे बड़ा मुद्दा 'रोजगार' का है ।  दशकों से बन्द पड़ी मानिकपुर की बॉक्साइट फैक्ट्री का पूरा सच देखिये  ग्राउंड जीरो से अनुज हनुमत की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट - https://youtu.be/hXuPZvAauq0 https://youtu.be/hXuPZvAauq0

जज्बे को सलाम : दशकों डाकुओं का गढ़ रहे पाठा में इस अधिकारी के कारण आजादी के बाद पहली बार होगा ऐतिहासिक मतदान !

Image
   चित्रकूट/ उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड सबसे पिछड़ा इलाका माना जाता है । बुन्देलखण्ड में चित्रकूट और चित्रकूट में मानिकपुर तहसील सबसे पिछडा स्थान है । मानिकपुर तहसील पूरे उत्तर प्रदेश का सबसे पिछड़ा इलाका है । मानिकपुर का एक बड़ा भूभाग पाठा के नाम से जाना जाता है जहाँ कि हालत सबसे ज्यादा दयनीय है । आज भी यहाँ ऐसे गाँव हैं जहाँ आजादी के 70 सालों बाद भी मूलभूत सुविधाएँ नही पहुँची हैं । यहाँ सबसे ज्यादा संख्या आदिवासी जाति के लोगो की है ।   दशकों तक दस्यु प्रभावित होने का कलंक झेलने वाला ये क्षेत्र आज भी उस खौफ से पूरी तरह खुद को बाहर नही निकाल पाया है । पहले कई वर्षों तक लगातार यहाँ के चुनावों में दस्यु प्रभाव व उनका आतंक का प्रभाव देखा जाता था जिसका सीधा असर मतदान पर पड़ता था । दस्यु सम्राट ददुआ के खात्मे के बाद से यहाँ के माहौल में धीरे धीरे काफी सुधार हुआ है और अब यहाँ की आम जनता भी काफी जागरूक हो चुकी है । दस्यु खौफ के कारण बड़े पैमाने पर क्षेत्र से हो रहा लोगो का पलायन भी रुका है ।  सबसे बड़ा परिवर्तन इस पाठा क्षेत्र में आगामी 23 फरवरी को दिखेगा जब ज्यादा से ज्यादा संख्या म

माघ मेला: "आस्था के दोनों रंग , हिन्दू-मुश्लिम संग संग"

Image
इलाहाबाद / वैसे तो माघ मेला हिंदुओ की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विरासत का अदभुत सामंजस्य है पर इस मेले में गंगा जमुना तहजीब की तस्वीर स्पष्ट रूप से उन मुश्लिम परिवारों के कार्य से भी दिखती है जो कई दशक से लगातार इस माघ मेले में छोटे छोटे व्यापार करते आ रहे हैं । खास बात यह है कि ये सभी विशेष तौर पर खुले रंगों को घूम घूम कर बेचते हैं जिनका प्रयोग हिंदुओ विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने में किया जाता है । कहने को तो देश का माहौल सही नही है लेकिन प्रयाग की पावन धरती पर हिन्दू-मुश्लिम एकता को देखकर यह किसी मजाक से कम नही लगता कि हम अलग हैं । रंगों के व्यापार में सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे ही दिखते हैं और बुजुर्ग ज्यादातर बर्तनों का व्यापार करते दिखते हैं ।  सीतापुर से आये 32 वर्षीय इस्लाम उर्फ़ बबलू बताते हैं कि पिछले 20 सालों से लगातार मेले में आ रहे हैं और यहाँ आकर यही लगता है कि हम अपने ही घर में हैं । इस्लाम कहते हैं कि मानों तो कई देवता हैं न मानों तो कोई नही पर सभी धर्मों का एक ही अल्लाह , ईश्वर एक है जो हर मानव को प्रेम से रहने का संदेश देता है । हम सभी ऊपर से एक ही शरीर में

आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न

Image
मानिकपुर (चित्रकूट) / आज मानिकपुर नगर स्थित आदर्श इंटर कालेज में जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में नव प्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मानिकपुर  रामशंकर ,विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ,जिला समन्वयक शनि कुमार और अध्यक्ष प्रधानाचार्य राकेश चंदेल ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।  आदर्श इंटर कालेज के छात्र-छात्रायों ने कई कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी ।       कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रामशंकर सहित सभी अतिथियों ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गए विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया । उपजिलाधिकारी रामशंकर ने छात्र छात्राओं के द्वारा बनाये गये मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने काफी बढ़िया मॉडल बनाये और सबसे अच्छी बात यह रही कि सभी ने नई सोंच के साथ कई प्रमुख विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किये । विज्ञान प्रदर्शनी में कई परिषदीय विद्यालयों सहित त्यागी इंटर कालेज ऐंचवारा ,देवकली इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने शिरकत की ।  कार्यक्रम की अध्यक्

मानिकपुर : "मतदाता जागरूकता अभियान के तहत अंतर विद्यालय रंगोली प्रतियोगिता संपन्न"

Image
मानिकपुर (चित्रकूट) / आज मानिकपुर नगर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के विशाल प्रांगड़ में 'मतदाता जागरूकता अभियान' के तहत 'अंतर विद्यालय रंगोली प्रतियोगिता' आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में कुल 11 विद्यालयों के छात्र छात्राओं के समूह ने भाग लिया । छात्र छात्राओं ने विभिन्न रंगों से सज्जित मनमोहक रंगोली बनाई जिसके माध्यम से उन्होंने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया । छात्र छात्राओं के बीच मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित की गई इस प्रतियोगिता का जबरदस्त उत्साह दिखा ।  इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जवाहर नवोदय विद्यालय , द्वितीय स्थान पूर्व कन्या विद्यालय भंवरी , तृतीय स्थान आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर को प्राप्त हुआ । सभी विजेता टीमों को उपजिलाधिकारी रामशंकर ने ट्राफी देकर पुरुस्कृत करते हुए छात्र छात्राओं के सौन्दर्यभाव एवं प्रयास की सराहना की ।  कार्यक्रम के अंत में नायब तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा ने प्रांगड़ में उपस्थित सभी लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुये सभी से आने वाली 23 तारीख (फरवरी) को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील की । इस मौके

"डीएम ने खाया विधवा का बनाया मध्याह्न भोजन, दिखाया समाज को आईना"

Image
गोपालगंज/ हमारे समाज में कई ऐसी बुराईयां अभी भी व्याप्त हैं जिससे हम अभी तक जकड़ें हुये हैं और उन्ही बुराइयों में से एक है छुआछूत । लेकिन जब ऐसी किसी बुराई के सामने कोई प्रशासनिक अधिकारी डटकर खड़ा हो जाता है तो उस समाज में पल रही ऐसी बुराई को भी घुटने टेंकने पड़ते हैं । ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले के बरौली थाने के कल्याणपुर मिडिल स्कूल में देखने को मिला जहाँ एक विधवा को रसोइया नियुक्त किये जाने पर ग्रामीणों ने बुधवार को बच्चों को इसके हाथ से बना मिड डे मील खाने पर रोक लगा दी थी व स्कूल में तालाबंदी कर दी थी । लेकिन जब यह बात डीएम राहुल कुमार को पता लगी तो वह फ़ौरन स्कूल पहुंचे और उस रसोइये से खाना बनवाया व बच्चों के साथ खुद भी खाना खाया ।    उन्होंने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी हरकत पर सख्त कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने ग्रामीणों को चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी हरकत पर सख्त कार्रवाई की जायेगी । आपको बता दें कि डीएम ने रसोइया सुनीता कुंवर से एमडीएम बनवाया । उन्होंने बच्चों के साथ बैठ कर एमडीएम खाया । डीएम ने बच्चों से समय पर एमडीएम खाने के लिए उत्साहित किया । डीएम ने मौजू

सांस्कृतिक कुम्भ उदीषा-2017 के दूसरे दिन दिखा संस्कृतियों का संगम

Image
इलाहाबाद / संगम नगरी इलाहाबाद स्थित अमरनाथ झा छात्रावास में चल रहे त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कुम्भ 'उदीषा-2017' के दूसरे दिन कल सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार आगाज हुआ । दूसरे दिन अमरनाथ झा छात्रावास के पुराअंतःवासी व अतिथि श्री अनिल कश्यप (सेवानिवृत्त आईएस) , अविनाश चंद्र पांडेय (पूर्व कुलपति ,बुन्देलखण्ड  विश्वविद्यालय) के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उदघाटन किया गया । इस मौके पर छात्रावास के अधीक्षक सुमीत द्विवेदी ,सरंक्षक जे एन पाण्डेय , सामाजिक सचिव शिवम पाण्डेय , सामान्य सचिव शिवम सिंह भी उपस्थित रहे । कल दिन की शुरुआत 'A.J. Gold Debate' से हुई जिसमें आधा दर्जन टीमों ने सहभाग किया । इस प्रतियोगिता के टीम इवेंट में प्रथम स्थान देवेश निरंजन और एस आदिफ रिजवी (अमरनाथ झा छात्रावास) , द्वितीय स्थान तूबा मसूद और कौशिकी शुक्ला (अंग्रेजी विभाग इविवि ) , तृतीय स्थान आस्था बजाज और साक्षी ग्रोवर ( प्रियदर्शनी छात्रावास) को प्राप्त हुआ । इसी प्रतियोगिता के व्यक्तिगत परिणामों में प्रथम स्थान देवेश निरंजन , द्वितीय स्थान आसिफ रिजवी और तृतीय स्थान संयुक्त रू

दोनों जहाँ तेरी मोहब्बत में हार के....

Image
     इलाहाबाद / कल दिनांक 04 फरवरी 2017 दिन शनिवार को इलाहाबाद के सबसे पुराने एवं प्रतिष्ठित अमरनाथ झा छात्रावास के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'उदीषा-2017' की शुरुआत सायंकाल 'Social Gathering' से हुई ।   इस दौरान छात्रावास के समस्त अंतःवासी व कई पुरा अंतःवासी भी मौजूद रहे । इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्रावास के पूर्व अंतःवासी तथा इन्डियन ऑयल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक अरुण कुमार शर्मा तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति के एस मिश्रा के कर कमलों द्वारा छात्रावास की वार्षिक पत्रिका 'सोविनियर' का विमोचन किया गया जिसके साथ ही त्रिदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 'उदीषा-2017' की शुरुआत हो गई ।  मुख्य अतिथि छात्रावास के पूर्व अंतःवासी व इंडियन ऑयल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक अरुण कुमार शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा कि मुझे यह देखकर आज बहुत खुशी हो रही है कि यह हॉस्टल आज भी अपनी परम्परा को बचाये हुए है । अमरनाथ झा छात्रावास की सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता मुझे पुराने दिनों की याद दिला रही है । मुझे आज बहुत गर्

आज अमरनाथ झा छात्रावास में होगा त्रिदिवसीय 'उदीषा-2017' का शानदार आगाज

Image
इलाहाबाद / इलाहाबाद विश्वविद्यालय का सबसे पुराना एवं प्रतिष्ठित अमरनाथ झा छात्रावास अपनी पूर्व परम्परा को जारी रखते हुए त्रिदिवसीय सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव 'उदीषा-2017' का भव्य आयोजन 04 फरवरी 2017 से 06 फरवरी 2017 तक कर रहा है । जिसकी शुरुआत आज से होगी । कल अमरनाथ झा छात्रावास में आयोजित हुई प्रेस कांफ्रेंस में कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी अनुज हनुमत ने बताया कि सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव उदीषा2017 की शुरुआत आज शाम को 'Social Gathering' से होगी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छात्रावास के पूर्व अंतःवासी तथा इन्डियन ऑयल कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक अरुण कुमार शर्मा तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सम्मानीय कुलपति आर.एल. हांगलू होंगे । कार्यक्रम में छात्रावास के अधीक्षक सुमीत द्विवेदी और सरंक्षक जे एन त्रिपाठी भी मौजूद रहेंगे ।   सांस्कृतिक संध्या का संचालन श्यामल नारायण जी करेंगे । अनुज हनुमत ने बताया कि आज के  कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण अंग्रेजी नाटक 'I will walk all over you're , मुंशी प्रेमचंद्र कृत कहानी 'मंत्र' का नाटकीय मंचन एवं कब्बाली होंगे । इस मौक