आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न


मानिकपुर (चित्रकूट) / आज मानिकपुर नगर स्थित आदर्श इंटर कालेज में जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में नव प्रवर्तन जागरूकता कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मानिकपुर  रामशंकर ,विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार गुप्ता ,जिला समन्वयक शनि कुमार और अध्यक्ष प्रधानाचार्य राकेश चंदेल ने दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत की ।  आदर्श इंटर कालेज के छात्र-छात्रायों ने कई कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी । 



    

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी रामशंकर सहित सभी अतिथियों ने छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गए विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया । उपजिलाधिकारी रामशंकर ने छात्र छात्राओं के द्वारा बनाये गये मॉडलों की सराहना करते हुए कहा कि सभी ने काफी बढ़िया मॉडल बनाये और सबसे अच्छी बात यह रही कि सभी ने नई सोंच के साथ कई प्रमुख विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किये । विज्ञान प्रदर्शनी में कई परिषदीय विद्यालयों सहित त्यागी इंटर कालेज ऐंचवारा ,देवकली इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने शिरकत की ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रधानाचार्य राकेश सिंह चंदेल ने कार्यक्रम में आये हुये समस्त अतिथियों सहित विज्ञान क्लब का धन्यवाद ज्ञापित किया । 
-विज्ञान मॉडल और मतदाता चार्ट प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा - 
★विज्ञान मॉडल 
●प्रथम - रंजना द्विवेदी ( आदर्श इंटर कालेज मानिकपुर)
●द्वितीय - निधि देवी (पू.मा. वि. गुरौला)
●तृतीय - सरस्वती (आदर्श इंटर कॉलेज)

★मतदाता चार्ट 
●प्रथम - सत्यानन्द पांडेय (आदर्श इंटर कालेज)
●द्वितीय- सत्यप्रकाश (त्यागी इंटर कालेज,ऐंचवारा)
●तृतीय - मोहिनी (कन्या पूर्व मा. वि. भौंरी)

     इस मौके पर आदर्श इंटर कालेज के छात्र छात्राओं ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने हेतु  पोस्टरों और स्लोगन से सजी एक 'मतदाता जागरूकता गैलरी' बनाई जिसके माध्यम से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया । कार्यक्रम का संचालन जयराम द्विवेदी ने किया । इस मौके पर प्रवक्ता नागेश त्रिपाठी , राजाराम गुप्ता, रामरूप सिंह सहित दर्जनों शिक्षक एवं सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहें ।

रिपोर्ट - अनुज हनुमत

Comments

Popular posts from this blog

#VisitMountAbu / चंद्रावती - "हजारों वर्ष पुराना ऐसा शहर जो आज भी जिंदा है...."

#Visit Mount Abu - विंध्य से अरावली की पहाड़ियों तक का सफर ...कुछ खास है

आखिरकार दस्यु सम्राट ददुआ को मरणोपरांत मिल ही गया भगवान का दर्जा, मूर्ति हुई स्थापित