देश में कोई खेल राष्ट्रीय खेल नहीं, हॉकी पर आमराय बनाने की मांग उठी
नयी दिल्ली, 12 जून
अगर आप हाँकी को राष्ट्रिय खेल के रूप में जानते हैं तो आपको यह जानकर हैरानी होगी की हाँकी देश का राष्ट्रिय खेल नही है ।यह हम नही कह रहे बल्कि भारत सरकार का कहना है कि उसने किसी भी खेल को राष्ट्रीय खेल घोषित नहीं किया है । खेल जगत के कई दिग्गजों ने मांग की है कि आम राय बनाकर हॉकी राष्ट्रीय खेल का दर्जा दिया जाए । हाल ही में एक आरटीआई के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार , ‘‘ इस मंत्रालय ने किसी भी खेल को राष्ट्रीय खेल घोषित नहीं किया है। ’’
कई खिलाडियों का मानना है की आधिकारिक दर्जा मायने नहीं रखता ,देश के लिए खेलना ज्यादा मायने रखता । ज्यादातर खिलाडियों ने हाँकी को ही राष्ट्रिय खेल घोषित करने की मांग की है जिसमें पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन चौहान ने भी हाकी को राष्ट्रीय खेल का दर्जा दिये जाने पर सहमति जताते हुए कहा ,‘‘ हाकी ने सबसे अधिक ओलंपिक पदक दिलाये हैं । मेजर ध्यानचंद ने भारत का गौरव बढाया है लिहाजा हाकी ही हकदार है । अगर इस पर सहमति नहीं बनती है तो कबड्डी को लेकिन कोशिश होनी चाहिये कि हाकी पर ही सहमति बन जाये ।’’
रिपोर्ट :
✍अनुज हनुमत सत्यार्थी
Comments
Post a Comment