पाठावासियों ने धूमधाम से मनाया पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व. चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस

मानिकपुर/चित्रकूट
     
आज देश के पूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता स्व श्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिवस मानिकपुर नगर स्थित दैनिक जागरण के क्षेत्रीय कार्यालय में मनाया गया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान नेता बालकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे हितैषी थे और आज भी वो हमारे दिलों में हैं ।

कार्यक्रम संयोजक मानिकपुर विकास मोर्चा के संस्थापक अनुज हनुमत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह एक युग के समान हैं । उन्होंने किसान हितों के लिए अपना पूरा जीवन बिता दिया । किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कई ऐतिहासिक फैसले और क्रांतिकारी बदलाव किये । अनुज हनुमत ने आगे कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने 1979 में वित्त मंत्री और उपप्रधानमंत्री के रूप में राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक [नाबार्ड] की स्थापना की । जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है

इस मौके पर नगर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश त्रिपाठी ,युवा समाजसेवी ललित पांडेय , मनोज तिवारी,बलदेव ,रविकांत पांडेय, मनोज नामदेव ,डॉक्टर लतीफ़ खान ,शंकर दयाल गर्ग,विवेक तिवारी,अनिल ,कौशल कुमार सहित दर्जनो नगरवासी मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

#VisitMountAbu / चंद्रावती - "हजारों वर्ष पुराना ऐसा शहर जो आज भी जिंदा है...."

#Visit Mount Abu - विंध्य से अरावली की पहाड़ियों तक का सफर ...कुछ खास है

पाठा की ऐतिहासिक धरती पर पुरातत्व विभाग की टीम..