कुम्भ नगरी प्रयाग (संगम) में साइबेरियाई पक्षियों का विहंगम दृश्य

माघ मेला शुरू होने वाला और उससे ठीक पहले संगम में इस समय साइबेरियाई पक्षियों का अदभुत विहंगम दृश्य देखने को मिल रहा है ।
संगम में हर वर्ष आने वाले विदेशी सैलानियों की रौनक गंगा किनारे देखने मिलती है। विदेशी सैनालियों के इतर यहां हर वर्ष एक खास मेहमान भी आता है जो पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है।

हर वर्ष साइबेरियन पक्षियों के प्रयाग के संगम तट पर जमघट देखने को मिलता है। साइबेरियन पक्षियों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। इन पक्षियों की खास बात यह है कि पर्यटक इन्हें नमकीन खिलाते हैं जिसे खाने के लिए यह झुंड में लोगो के पास आ जाते हैं। इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद करने के लिए दूर-दूर से लोग यहां आते हैं।

फोटोग्राफ - अनुज हनुमत

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

#VisitMountAbu / चंद्रावती - "हजारों वर्ष पुराना ऐसा शहर जो आज भी जिंदा है...."

#Visit Mount Abu - विंध्य से अरावली की पहाड़ियों तक का सफर ...कुछ खास है

पाठा की ऐतिहासिक धरती पर पुरातत्व विभाग की टीम..