मानिकपुर में नगरवासियों ने पानी के लिए किया चक्का जाम
दिनांक -30/05/2016
नगरवासियों का ये विरोध प्रदर्शन तकरीबन 45 मिनट चला । आखिर में मानिकपुर तहसील के नायब तहसीलदार और मानिकपुर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और नायब तहसीलदार ने भरोसा दिलाते हुए उन्होंने नगर के उन वार्डों में जल्द टैंकर भिजवाने की बात कही जहाँ पानी की सबसे ज्यादा दिक्कत है और कहा की मैं आज ही इस विषय पर जेई से बात करूँगा । मुझे हफ्ते भर का समय दीजिए । नगरवासियों ने पानी की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के लिए ज्ञापन भी दिया।
इस मौके पर अनुज हनुमत द्विवेदी ने कहा की इस समय नगर के कुछ वार्डों में तो बूँद बूँद पानी के लिए लोग तरश रहे हैं । जल संस्थान की तरफ से पानी की व्यवस्था पूरी तरीके से लचर है । शिवनगर,महावीर नगर,आर्यनगर,इंद्रानगर जैसे आधा दर्जन वार्डो में तो लगातार कई दिनों से पानी नही आ रहा है जिसके कारण लोग घरों में खाने के बर्तन का प्रयोग न करके प्लास्टिक की थालियों का प्रयोग कर रहे हैं।
युवा नेता बरुण गौतम ने कहा की अगर पानी की समस्या को जल्द से जल्द नही सुधारा गया तो हम अनशन करेंगे और मुकेश अग्रहरी ने कहा की अगर स्थानीय प्रशासन चाहे तो पानी की समस्या से निजात मिल सकती है पर सभी हाथ पर हाथ धर के बैठे हैं ।
Comments
Post a Comment