बुन्देलखण्ड में भूखे बच्चे और मध्यान्ह भोजन

चित्रकूट 22 मई । सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया कि देश के सभी सूखाग्रस्त जिलों में मई-जून में छुट्टी के दिनों में सभी सरकारी विद्यालयों के बच्चों को मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था की जाये । जिसके बाद फ़ौरन यूपी सरकार हरकत में आई और सूखाग्रस्त जिलों के सभी बीएसए को इस बाबत योजना को तत्काल प्रभाव से जारी करने के आदेश जारी कर दिये । सभी सरकारी विद्यालयों में 20 मई से छुट्टी हो चुकी है और शाम तक ये आदेश भी उपरोक्त जिलों में आ गया और 21 तारीख से आदेश जारी भी हो गये हैं लेकिन तमाम शिक्षक संगठनों द्वारा इसका विरोध भी शुरू हो गया है जिसमें उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अग्रणी भूमिका निभाई जा रही है । संगठन का स्पष्ट तौर पर कहना है की शिक्षकों का कार्य पढाना है न की खाना खिलाना ।ये एक गैर शैक्षिणिक कार्य है और हाईकोर्ट ने भी कई बार आदेश जारी करते हुए कहा है की शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न करायें जाएं । 
उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ चित्रकूट जिले के जिलाध्यक्ष अखिलेश पाण्डेय का कहना है की ये एक अव्यवहारिक निर्णय है क्योंकि 20 मई तक विद्यालय बंद हो चुके हैं और तमाम बच्चे बाहर चले जाते हैं फिर इन छुट्टी के दिनों के दिनों में वो खाना खाने कैसे आएंगे । मिडडे मील योजना में जिले के 50% विद्यालयों में कन्वर्जन कॉस्ट नहीं है  खाद्यान्न भी माइनस में है।

वही दूसरी ओर बांदा बीएसए ने अपने आदेश में कहा है की विद्यालयों में बच्चों के साथ साथ गाँव के असहायों ,गरीबों को भी खिलाया जा सकता है । 
                                   
इस बाबत हमने सच्चाई जानने के खातिर ग्राउंड जीरों पर पड़ताल की जिसमें कई शिक्षकों ने बताया की अप्रैल -मई से बच्चों की संख्या वैसे भी बहुत कम हो गई थी ऐसे में इस भीषण गर्मी में छुट्टी के दिनों में बच्चे बमुश्किल आएंगे ! वैसे तहकीकात में एक और चौंकाने वाला सच सामने आया जिसमें अधिकांश शिक्षकों ने माना की हमे अन्य प्रकार के इतने कार्य सौंप दिए जाते हैं कि बच्चों को पढ़ाने का समय ही नही मिल पाता ! अब सरकार हमारी 40 दिनों की छुट्टी भी छीन रही है जो की अव्यवहारिक है । 
  
परिषदीय स्कूलों के रसोइयों ने भी सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । बड़ोखर ब्लाक की रसोइयों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए गर्मियों की छुट्टियों में एमडीएम बनवाए जाने पर इन दिनों का मानदेय भी दिलाने की मांग की है ।पहले से मई माह का भोजन बिना मानदेय के बनाती चली आ रही हैं।
      नवोदित गीतकार पंडित सुनील 'नवोदित' का कहना है -
राजनीति अब बन्द हो,वापस हो फरमान।
गैरशैक्षणिक कार्य से,मिले मुक्ति का दान।।

        क्षेत्र के अधिकांश शिक्षाविदों का कहना है   सरकार चाहे तो ग्राम प्रधान/आंगनबाड़ियों आदि का सहयोग लेकर सूखाग्रस्त जिलों में अकेले बच्चों भर को नहीं ,सभी भूखे ,गरीब ग्रामीणों को भी भोजन की व्यवस्था कर सकती है पर ये वोटो को लुभाने का महज एक तुगलकी फरमान ही लग रहा है ।
वैसे इस पूरे विवाद के बीच एक बार फिर सरकार की नीतियां संदेह के घेरे में हैं खासकर सूखे से निपटने की सारी नीतियां फेल होती नजर आ रही हैं ऐसे में सरकारों को कोशिश करनी चाहिए की जमीनी हकीकत को पढ़कर ही योजनाओं का सही दिशा में क्रियान्वयन करे नही तो आने वाले दिनों मे स्थिति और भी भयावह होगी ।
विशेष रिपोर्ट के साथ आपका
अनुज हनुमत 'सत्यार्थी'

Comments

Popular posts from this blog

#VisitMountAbu / चंद्रावती - "हजारों वर्ष पुराना ऐसा शहर जो आज भी जिंदा है...."

#Visit Mount Abu - विंध्य से अरावली की पहाड़ियों तक का सफर ...कुछ खास है

आखिरकार दस्यु सम्राट ददुआ को मरणोपरांत मिल ही गया भगवान का दर्जा, मूर्ति हुई स्थापित