मदद : RPF स्टाफ ने की बच्चे की मदद , डॉक्टर को बुलाकर कराया इलाज


छिवकी / इलाहाबाद

  कल्पना करिये की अगर आपकी या आपके बच्चे की तबियत ट्रेन में सफर के दौरान ख़राब हो जाये और आपको फौरन मदद मिल जाये तो कैसा महसूस करेंगे ! जी हां आपको ऐसी स्थिति में मदद करने वाले किसी फ़रिश्ते से कम नही लगेंगे । ऐसा ही वाकया कल शाम छिवकी स्टेशन में देखने को मिला । नैनी RPF उपनिरीक्षक अमित द्विवेदी अपने  हमराह कांस्टेबल बालकिशन के साथ छिवकी स्टेशन में नियमित ट्रैन चेकिंग कर रहे थे। शाम के लगभग 19.20 बजे का समय हो रहा था और तभी गाड़ी संख्या 9051 बलसाड़ छपरा एक्सप्रेस आकर खड़ी हुई । 

 ट्रेन में विकलांग कोच को चेक करने के क्रम में एक महिला यात्री जो कि बलसाड़ से छपरा तक के लिए यात्रारत थी उसने बताया कि उसके बच्चे की तबियत बहुत खराब है जिस पर उपनिरीक्षक अमित द्विवेदी ने फौरन अपने  RPF स्टाफ को भेजकर प्राइवेट डाक्टर को बुलाकर बच्चे का इलाज करवाया एवं दवाई भी  दिलवाई।ध्यान देने वाली बात यह है कि महिला के पास दवाई के पैसे भी नही थे जिसे RPF स्टाफ द्वारा दिया गया। कोच में बैठे अन्य यात्रियों ने आरपीएफ टीम को धन्यवाद दिया देते हुए उपनिरीक्षक अमित द्विवेदी को सैल्यूट करते करते भावुक हो गए । अधिकांश यात्रियों का कहना था कि अगर सभी अधिकारी या वर्दी वाले इन्ही साहेब और उनकी टीम जैसे हो जाएं तो किसी भी यात्री को समस्या न हो ।

रिपोर्ट / अनुज हनुमत


Comments

Popular posts from this blog

#VisitMountAbu / चंद्रावती - "हजारों वर्ष पुराना ऐसा शहर जो आज भी जिंदा है...."

#Visit Mount Abu - विंध्य से अरावली की पहाड़ियों तक का सफर ...कुछ खास है

आखिरकार दस्यु सम्राट ददुआ को मरणोपरांत मिल ही गया भगवान का दर्जा, मूर्ति हुई स्थापित