Posts

Showing posts from June, 2017

बुन्देलखण्ड में नक्सलियों की दस्तक का दस्यु कनेक्शन ! प्रशासन ने कहा हमारे पास ऐसा कोई इनपुट नही

Image
विशेष रिपोर्ट - अनुज हनुमत    बुन्देलखण्ड दशकों से सूखे और पलायन जैसी समस्यायों से जूझता रहा है जिसने यहाँ के मूलभूत ढांचे को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया है । आजादी के 70 साल बाद आज भी यहाँ गाँवो में लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं । इस क्षेत्र का जितना नुकसान डकैतों ने नही किया उससे ज्यादा नुकसान यहाँ के भू माफियाओं और बालू माफियाओं ने किया । यूँ कहें की दोनों का चोली दामन का साथ रहा तो गलत नही होगा । इतनी समस्याएं और चारो तरफ लूट, खौफ का माहौल होने के बावजूद इस क्षेत्र में कभी भी नक्सली मूवमेंट देखने को नही मिला ।  कुछ थोड़े बहुत नक्सली मूमेंट की सूचना दशकों पहले बरगढ़ और मानिकपुर क्षेत्र में सुनने में आई  था लेकिन समय के साथ ये बातें भी धूमिल हो गई । पिछले कुछ महीनों से विश्वस्त सूत्रों के हवाले से कुछ दस्यु गिरोहों के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में जाने की खबर मिल रही है । अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो जाँच का विषय है लेकिन अगर इसमें एक प्रतिशत भी सच्चाई है तो ये काफी गंभीर मसला है । फिलहाल पुलिस प्रशासन का कहना है कि हमे ऐसा कोई इनपुट नही प्राप्त हुआ है ।  हा

TET की तर्ज पर ही लागू हो LET और JET

Image
मेरी मांग : TET की तर्ज पर ही लागू हो LET और JET अब पत्रकार पात्रता परीक्षा (JET) की जरूरत आन पड़ी है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को प्रेषित पत्र में मैंने केंद्र सरकार से मांग की है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा की तर्ज पर ही नेताओ के लिए 'नेता पात्रता परीक्षा '(LET) और पत्रकारों के लिए 'पत्रकार पात्रता परीक्षा' (JET) लागू की जाये । राजनीति और पत्रकारिता दोनों का स्तर सुधारने में भारी मदद मिलेगी । + यह मेरी व्यक्तिगत मांग है जरूरी नही की आप सहमत ही हों । धन्यवाद .. √ अनुज हनुमत ©Copyright मो. 09792652787