#बुन्देलखण्ड : ऐसी प्रतिभा जिसे देखकर आप रह जायेंगे दंग , ये है असल गुदडी का लाल !
चित्रकूट / कहते है पूत के पाँव पालने में ही दिख जाते है दोस्तों आज में आपको एक ऐसे ही लड़के के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी उम्र सिर्फ 14 साल है और वह कक्षा 9 का छात्र है लेकिन उसके कारनामे वाकई में काबिले तारीफ़ है । इस लड़के के कार्य देखकर बड़े बड़े वैज्ञानिकों को चक्कर आ सकता है । आपको यकीन नही होगा की इस उम्र का कोई लड़का क्रेन मशीन , मूर्तियां बना सकता है । लेकिन आपको हमारी बात पर यकीन करना होगा क्योंकि ये सच है । जी हां तीर्थराज पुरी ,सीतापुर (चित्रकूट) का निवासी अभिषेक गुप्ता जिसकी उम्र महज 14 वर्ष है उसने महज इतनी छोटी सी उम्र में क्रेन मशीन बनाई है जो देखने को में तो काफी छोटी है लेकिन ठीक वैसे ही कार्य करती है जैसे कोई बड़ी क्रेन मशीन । अभिषेक ने जो क्रेन मशीन बनाई है उसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि उसमे पार्ट्स के रूप में सभी दैनिक दिनचर्या के उपयोग की वस्तुएं हैं । चाहे वो मशीन में प्रेशर के लिए प्रयोग किया गया सीरेंज हो या पहियों में लगाया गया रबर का पट्टा । अभिषेक की बनाई क्रेन मशीन हूबहू वैसे ही कार्य करती है जैसे एक बडी मशीन । अभिषेक की मानें तो वह घण्टे भर में